राजगढ़ सादुलपुर के लुहारीवाला श्रीराम मंदिर में 19 दिसंबर को राम जानकी विवाहोत्सव मनाया गया। पुजारी ओम प्रकाश शर्मा के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में महिला सत्संग मंडल की और से विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर राम जानकी विवाह प्रसंग के साथ भजन संगीत का कार्यक्रम भी चला। भजन गायिका प्रमोद रानी बैरासरिया तथा ज्योति सरावगी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में बबीता दाधीच, रेणु भीमसरिया, सरिता चिड़ावे वाला
ममता डोकवा सहित अन्य महिलाओं की भागीदारी रही। इस धर्म समारोह में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
