#जागो_प्रशासन
गांव के अंदर पानी की भारी समस्या बनी हुई है इसी समस्या के बीच गांव राघा बडी में भी पानी की भारी किल्लत के कारण हरिजन बस्ती के महिलाओं ने पानी नहीं मिलने के कारण जमीन में गड्ढा खोदकर सुबह से इंतजार कर रहे पानी के लिए मैं प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं की गर्मी बहुत है चूरु का पारा 49 डिग्री को छू रहा है मैं निवेदन करना चाहता हूं अधिकारियों से कि कम से कम गांव में जाकर पानी की समस्याओं को दूर करें उनकी समस्याओं को सुनें अगर इस तरह से हालात बने रहे तो जनता उठ खड़ी हो रही है जो जनप्रतिनिधि कहते थे कि घर-घर टूटी लगेगी आज महिलाओं की क्या हालत है स्थिति है आप देख सकते हैं भाई साहब कृष्ण भाकर द्वारा आज इस संबंध में जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को अवगत कराया गया ।


