ये है सोनम वांगचुक ... नाम नहीं सुने है ?? नहीं सुने है तो आपको सुनना चाहिए और जानना भी।
अभी इन्होंने भारतीय सेना के लिए गलवान घाटी में एक सोलर हीटेड टेंट का निर्माण किया है। जिसकी जानकारी देते हुए ये फोटो पोस्ट किए है। रात्रि के 10 बजे टेंट के अंदर +15℃ टेम्परेचर है वहीं बाहर -14℃ !!
इस चीज के लिए हजारों लिटर्स केरोसिन जलता था और जो पॉल्यूशन होता है उसको तो जान ही रहे है। उसी चीज को रिप्लेस किया है ये सोलर हीटेड टेंट। जो 30 किलो से भी कम वजन का है और पोर्टेबल है। इसके अंदर 10 सैनिक रह सकते है।
और ये पूर्णता मेड इन इंडिया है।
लभ जु वांगचुज ब्रो ❤️😘
लेख साभार #ganga #mahto ji द्वारा
#indian #army
