अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही
चूरू, 21 फरवरी। जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीना ने राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल, चूरू का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के आपातकालीन वार्ड व सामान्य वार्ड की कुछ दीवारें गंदी पाई गई तथा शौचालयों की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। मीना ने अस्पताल के स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया तो 440 कार्मिकों से 19 चिकित्सक व 19 स्टाफ कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अनुपस्थित चिकित्सकों व कार्मिकों के विरूद्ध राजस्थान सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
---