आज गांव कांधराण में आर यू बी निर्माण कार्य रेलवे किलोमीटर 215/0-1 रेवाड़ी सादुलपुर सेक्शन का शिलान्यास किया गया। समस्त ग्राम वासियों की तरफ से लड्डूओ से तोल कर सम्मान किया गया। सभी ग्रामीण वासियों को रेलवे अंडर ब्रिज बनने का इंतजार बना था, रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण पूरा होने पर काफी गांवों को फायदा मिलेगा, इससे लोगों को सुरक्षित रेलवे क्रॉसिंग मिलेगी। काम कैसे होता हैं विकास कैसे होता हैं दो साल में जनता के सामने हैं जो 40 साल में नही करवा सके थे वो काम आज हो रहे हैं । और कानधरान गांव के लिए तो यह एक नजीर है । आए दिन रेलवे प्रशासन द्वारा खेतों का रास्ता बंद कर दिया जाता था इसके अलावा गांव के लोगों के लिए शहर पहुंचना भी जोखिम भरा काम था इस नेक काम के लिए पदम श्री डॉ श्रीमती कृष्णा पूनिया का तहे दिल से शुक्रिया। #sadulpur #rajgarh #krishna_poonia
