आज दिनांक 15 एक 2021 को प्रदेश चुनाव समिति द्वारा चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी एवं मोहन पूनिया व अशोक पींचा जी के साथ चर्चा करने के पश्चात 45 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है जो संलग्न पत्र में अंकित है शेष बचे हुए 10 वार्डों में प्रभारियों को उम्मीदवार तय करने या वार्डों में समर्थन देने के लिए स्थानीय चुनाव समिति से चर्चा करके निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया है पार्टी ने सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है ताकि पार्टी की सोच सबका साथ-सबका विकास के अनुरूप नगर पालिका सरदारशहर में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बने और पूर्व में भाजपा के बोर्ड द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं जो वर्तमान सरकार ने विकास कार्यों को अवरुद्ध किया है पून: सरदार शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए विकास कार्यों को और गति मिल सके पार्टी प्रभारियों ने बताया कि पार्टी शीघ्र अपना घोषणापत्र और पिछले भाजपा के बोर्ड कार्यकाल के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए परिपत्र जारी करेगी और मतदाताओं के घर-घर जाकर विकास के नाम पर वह फिर बोर्ड बनाने हेतु अपील करेंगे कि पार्टी ने ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, माली, स्वामी, जाट, खाती, मुस्लिम, सोनी, भाट, धानक, सिद्ध,नाथ और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जैसे बाल्मीकि मीणा आदि सभी जाति वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है।
#जय_भाजपा_विजय_भाजपा
#missionnagarpalikaelection2021
#jaishriram
#हर_हर_महादेव
