भाजपा विधायक प्रत्याशी तारानगर श्री राकेश जांगिड़ पर पिछले दिन हुए जानलेवा हमले की घटना के बाद गंभीर हालात में जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती श्री राकेश जांगिड़ से आज दूसरी बार जयपुर SMS अस्पताल जाकर उपनेता प्रतिपक्ष 'श्रीमान राजेन्द्र राठौड़' ने मुलाकात कर श्री राकेश जांगिड़ की कुशलक्षेम पूछी एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर राठौड़ साहब ने श्री राकेश जांगिड़ का इलाज कर रहे SMS अस्पताल के डॉक्टरों से संवाद कर इलाज में की जा रही चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनके प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी हासिल की।
#teamchuruit #rajendra_rathore #dharamveer_pujari #rakesh_jangir
#bjp4rajasthan के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण के सांसद श्रीमान #rathore जी को जन्मदिन की हार्दिक एवं शुभकामनाएं।
प्रभु श्रीराम आपको स्वस्थ जीवन, ऐश्वर्य व लंबी आयु प्रदान करे। आप निरंतर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देते रहें ऐसी मेरी कामना है।
बधाई हो, हम No. 1 पर है पिछले कुछ समय से ओर हमने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है 100 से पार का,।😎😎
#धन्यवाद_गेहलोत जी आप बधाई के पात्र हैं आज तो आपके चरण छुने का मन कर रहा है।।🤣🤣🤣😝😝
भगवान आपको ओर चुनने वाली जनता को सद्बुद्धि दे यही दुआ करतें हैं, हमें गर्व है हमारे #राजस्थान के मुख्यमंत्री पर जो पिछले कुछ समय से #बीजली तो सोने के तार से देते ही थे अब #पेट्रोल_डीजल भी सोने की पाइपों द्वारा दिए जा रहे हैं।।
बाकी वसुंधरा जी थारी खेर नहीं हना तमचो।।
🙈🙈🙉🙉
राजस्थान प्रदेश BJP